Thursday, September 12, 2024
Hindi News » बॉलीवुड » फोटो लेने पर जया बच्चन ने बिग बी के सामने कहा, ‘ऐसे लोगों को नौकरी से बर्खास्त कर देना चाहिए।’

फोटो लेने पर जया बच्चन ने बिग बी के सामने कहा, ‘ऐसे लोगों को नौकरी से बर्खास्त कर देना चाहिए।’

बॉलीवुड की प्रतिष्ठित जोड़ी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन इन दिनों इंदौर में हैं। उन्होंने वहां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का शुभारंभ किया। जिसके बाद दोनों को एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान जया बच्चन और अमिताभ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। अपने फेवरेट कपल को देखने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे लोगों का तांता लगा रहा। ऐसे में दर्शकों को एक बार फिर जया बच्चन का आक्रामक अंदाज देखने को मिला। जया का ये वीडियो भी खूब पॉपुलर हो रहा है.

लोगों को एयरपोर्ट पर तस्वीरें खिंचवाते देख जया बच्चन चिढ़ गईं। उन्होंने कहा कि प्लीज फोटो मत खींचो, तुम क्यों नहीं समझते… उनके इतना कहने के बावजूद लोगों ने उनकी बात नहीं मानी और व्यर्थ ही शॉट लगाने की कोशिश करते रहे। इस दौरान जया ने अंग्रेजी में गुहार भी लगाई, ‘कृपया मेरी तस्वीर मत खींचिए, कृपया मेरी फोटो मत खींचिए, क्या आप अंग्रेजी नहीं समझते हैं।’ इसके बाद, पास में तैनात सुरक्षाकर्मियों और गार्डों ने समूह को पीछे धकेल दिया और अपने कैमरे नीचे रख दिए। इसके बाद एयरपोर्ट से निकलते वक्त उन्होंने कमेंट किया कि ऐसे लोगों को बर्खास्त कर देना चाहिए। बता दें कि इससे पहले भी एक्ट्रेस के ऐसे ही कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें वह इस तरह चिढ़ती नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @varindertchawla

- Advertisement -

कोकिला बेन ने वर्चुअली मिलाकर गुजराती में संबोधित किया

बता दें कि कोकिलाबेन अस्पताल के उद्घाटन समारोह में अमिताभ और जया बच्चन के अलावा अनिल अंबानी और टीना अंबानी भी इंदौर आ चुके हैं. कोकिला बेन वर्चुअली जुड़ीं और गुजराती में संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इंदौर में अत्याधुनिक अस्पताल विकसित किया गया है।

- Advertisement -

लेटेस्ट

- Advertisment -

सम्बंधित ख़बरें