अंजलि अरोड़ा ने फिर बवाल मचाया! देर रात सड़क पर…

jadolya
Anjali Arora created a ruckus again! Late night on the road...

अंजलि अरोड़ा : आजकल जब भी सोशल मीडिया पर कुछ लोग मशहूर हो जाते हैं। अंजलि अरोड़ा के नाम से मशहूर हसीना को भी कुछ इसी तरह की प्रसिद्धि मिली है। अगर आप अंजलि को नहीं पहचान पा रहे हैं, तो हम आपको बता देते हैं: अंजलि अरोड़ा वह लड़की हैं जो “कच्छा बादाम” गाने में दिखाई दी थीं, जो इंस्टाग्राम पर लोकप्रिय हुआ। एक एमएमएस लीक में अंजलि की पहचान भी शामिल थी, और उसे रात में बीच सड़क पर भटकते हुए दिखाने वाला एक नया वीडियो अभी वायरल होना शुरू हुआ है।

- Advertisement -

Anjali Arora ने फिर मचाया तहलका!

बता दें कि एमएमएस स्कैंडल में नाम आने की वजह से भी अंजलि अरोड़ा की काफी बदनामी हुई थी। अंजलि ने अक्सर कहा है कि उस एमएमएस में लड़की से उसका कोई लेना-देना नहीं है और वह कोई और था। आपको बता दें कि अंजलि का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

- Advertisement -

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)

अगर आप जानना चाहते हैं कि आखिर इस वीडियो में क्या है तो अंजलि ने खुद इसे अपने इंस्टाग्राम पर जारी किया है. हसीना इस वीडियो में देर रात बीच सड़क पर सब कुछ इग्नोर करते हुए डांस कर रही हैं. अंजलि इस वीडियो में ट्रैकसूट पहने और सुनसान सड़क पर डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़े: Bhediya Opening Day : भेड़िया (वरुण धवन) आया लेकिन दर्शक नहीं आए.

अंजलि के इस वीडियो पर काफी लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. लोग इसे व्यापक रूप से फैला भी रहे हैं।

Share This Article