12.1 C
Delhi
Hindi News » मनोरंजन » अवनीत कौर की बोल्डनेस ने उड़ाए फैंस के होश, ब्रालेट पहन दिखाया बोल्ड अंदाज.

अवनीत कौर की बोल्डनेस ने उड़ाए फैंस के होश, ब्रालेट पहन दिखाया बोल्ड अंदाज.

अवनीत कौर ने कम उम्र में ही इस पेशे में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उनके समर्थक अब पूरे देश में मिल सकते हैं। अवनीत ने अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने स्टाइल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। यही वजह है कि एक्ट्रेस की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. फैन्स अवनीत की एक झलक के लिए भी तरस रहे हैं। एक्ट्रेस का एक वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है.

एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू करने वाली अवनीत कौर जल्दी ही सोशल मीडिया सेलेब्रिटी बन गई हैं। उन्होंने अपने प्रयासों से ही जनता के बीच एक अलग पहचान बनाई है। हालांकि कुछ समय के लिए अवनीत अपने अच्छे लुक्स और निडरता की वजह से ही सुर्खियों में रही थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avneet Kaur Official (@avneetkaur_13)

- Advertisement -

अवनीत ने इस वीडियो में रेड सिल्क ब्रालेट टॉप और मैचिंग थाई हाई स्लिट स्कर्ट पहनी हुई है. अपने लुक के लिए एक्ट्रेस ने न्यूड ग्लॉसी मेकअप किया था और बालों को खुला रखा था.

इसे भी पढ़े: Neha Malik: नेहा मलिक की बोल्डनेस ने उड़ाए फैंस के होश, अब बाथटब में लेटते हुए अपनी तस्वीर खींची।

इसके साथ उन्होंने ब्राउन सनग्लासेस लगाए हैं। अवनीत इस वीडियो में रनवे पर शान से वॉक करती नजर आ रही हैं। इसमें वह हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही हैं. वहीं उनकी सुडौल काया पर सभी की निगाहें टिकी रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avneet Kaur Official (@avneetkaur_13)

- Advertisement -

अवनीत के प्रशंसकों को उनका नया रूप पसंद आ रहा है। कई लोगों ने एक्ट्रेस को हॉट बताया है. वहीं उनके वीडियो को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं, जो लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. अवनीत के फॉलोअर्स उनके नए आउटफिट्स को देखने के लिए लगातार एक्साइटेड रहते हैं।

गौरतलब है कि अवनीत कौर काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ को लेकर चर्चा में हैं। वह इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ सह-कलाकार होंगी। फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.

- Advertisement -
- Advertisment -