Hindi News » मनोरंजन » क्या आप अंदाज़ लगा सकते हैं की, करीना के लहंगे की कीमत कितनी होगी?

क्या आप अंदाज़ लगा सकते हैं की, करीना के लहंगे की कीमत कितनी होगी?

इंडस्ट्री में सबसे फैशनेबल अभिनेत्रियों में से एक करीना कपूर खान हैं। एक्ट्रेस हमेशा फैशनेबल दिखती हैं और वह सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. करीना कपूर के लहंगे ने हाल ही में काफी सुर्खियां बटोरी हैं। कुछ इसकी सुंदरता की तारीफ करते नहीं थकते, तो कुछ इसकी कीमत का अंदाजा नहीं लगा पाते। तो आइए जानें करीना के लहंगे की कीमत कितनी है।

आपको बता दें कि फैशन डिजाइनर रिद्धि मेहरा द्वारा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की गई कुछ तस्वीरों में करीना कपूर खान का स्टनिंग लहंगा नजर आया। लोग इस फोटोशूट को गौर से देख रहे हैं। तस्वीर में बेबो के लहंगे को हर कोई देख रहा है इस लहंगे को पहनकर बेबो ज्यादा स्टनिंग लग रही हैं या फिर उनकी खूबसूरती ने इस लहंगे की खूबसूरती और बढ़ा दी है, यह कहना अभी मुश्किल है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ridhi Mehra (@ridhimehraofficial)

- Advertisement -

साधारण लहंगा नहीं है

कमाल की बात है कि सोशल मीडिया पर करीना का लहंगा ट्रेंड कर रहा है। लो वेस्ट और डीप नेकलाइन वाले इस पीच कलर के लहंगे में करीना स्टाइलिश अंदाज में ड्रेस्ड हैं। हम स्पष्ट कर दें कि यह आपका विशिष्ट लहंगा नहीं है; इसके कई हिस्सों पर कढ़ाई की गई है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है। बेबो ने स्टेटमेंट चोकर, मांगटीका और झुमखा के साथ अपना पहनावा पूरा किया।

इसे भी पढ़े: कैटरीना कैफ ने फोटो क्लिक करने पर लगाई पैपराजी की फटकार, देखें वीडियो

लहंगे की कीमत

- Advertisement -

करीना के लहंगे की कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे। यह रिद्धि मेहरा कलेक्शन लहंगा आपका टिपिकल लहंगा नहीं है। ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस खूबसूरत लहंगे की कीमत 78,800 रुपये है। वेडिंग सीजन में इस स्टाइल के लहंगे को पहनकर आप भी लोगों का ध्यान खींच सकती हैं।

- Advertisement -

लेटेस्ट

- Advertisment -

सम्बंधित ख़बरें