20.1 C
Delhi
Hindi News » मनोरंजन » Too Bold to Handle: बैकलेस गाउन पहन जलपरी में तब्दील हुई जाह्नवी कपूर!

Too Bold to Handle: बैकलेस गाउन पहन जलपरी में तब्दील हुई जाह्नवी कपूर!

श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर अवॉर्ड सेरेमनी में नन्हे-मुन्नों की ड्रेस में नजर आईं। जलपरी के रूप में तैयार जाह्नवी ने एक टाइट गाउन में अपनी घातक सुंदरता दिखाई। जाह्नवी के इस लुक में फैन्स का प्यार फूट पड़ा. क्या आपने देखा जाह्नवी के इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर?

Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor

अगर आपने अब तक अंदाजा नहीं लगाया है तो यह फोटो जाह्नवी कपूर की है, जिसमें एक्ट्रेस अपने गाउन के बैकलेस एरिया को दिखा रही हैं. उसके घने, लम्बे बाल उसकी पीठ को छुपाते हैं।

- Advertisement -

इस फोटो में आप जाह्नवी कपूर का साइड प्रोफाइल देख सकते हैं और उनके एक्सप्रेशंस आपके दिल की धड़कनें तेज कर देंगे. जाह्नवी के जलपरी लुक की ये झलक बेहद खूबसूरत है.

Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor

इस फोटो में ‘मिली’ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी किलर फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। जाह्नवी के इस अंदाज को देखकर उनके फैन्स के दिलों में तूफान सा मच गया है, जैसा कि एक्ट्रेस के कमेंट सेक्शन में देखा जा सकता है.

Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor

जाह्नवी की ये तस्वीर भी काफी अट्रैक्टिव है, सबकी निगाहें उनके गाउन के नेक पर हैं. जाह्नवी का एक हाथ उनके सीने पर है और उनके एक्सपोज्ड क्लीवेज कहीं-कहीं देखे जा सकते हैं.

- Advertisement -

इसे भी पढ़े: Munmun Dutta: बबिता जी स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही हैं।

- Advertisement -
- Advertisment -