22.1 C
Delhi
Hindi News » मनोरंजन » करवा चौथ Raj Kundra ने छिपाया मुंह, यूजर्स बोले “हद हो गई”

करवा चौथ Raj Kundra ने छिपाया मुंह, यूजर्स बोले “हद हो गई”

13 अक्टूबर को पूरे देश में करवा चौथ मनाया गया। आम महिला हो या सुपरस्टार सभी ने व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की दुआ की. सोशल मीडिया पर करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सभी का ध्यान खींच रहे हैं. फेस्टिवल के मौके पर राज कुंद्रा का एक वीडियो भी सामने आया है. विडंबना यह है कि इस बार राज कुंद्रा को मास्क या हेलमेट की बजाय छलनी से अपना चेहरा छुपाते हुए देखा गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 करवा चौथ अनिल और सुनीता कपूर के घर पर मनाया। इस मौके पर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी पहुंचे. जब उन्होंने राज कुंद्रा को देखा, तो फोटोग्राफरों का एक झुंड उनकी तस्वीर लेने के लिए इकट्ठा हो गया। वहां के लोगों ने इस दौरान राज का एक अलग पक्ष देखा। अनिल कपूर के घर जाते समय, राज कुंद्रा को कैमरे से अपना चेहरा बचाते हुए देखा गया। करवा चौथ की छलनी पर दिल बनाया गया था, जिस पर एसएसके (शिल्पा शेट्टी कुंद्रा) खुदा हुआ था।

- Advertisement -

करवा चौथ सेरेमनी के लिए शिल्पा शेट्टी अनिल कपूर के घर पहुंची थीं। इस शुभ अवसर पर उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी थी। बहुत कम मेकअप भी किया गया था। उनके माथे पर बिंदी और गले में मंगलसूत्र उनके लिए उपयुक्त थे। करवा चौथ मनाते हुए शिल्पा के चेहरे पर खुशी छा गई। साथ ही एक्ट्रेस की मुस्कराहट ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए।

- Advertisement -
- Advertisment -