‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah‘ Munmun Dutta को ट्रैवल करना काफी पसंद है। पिछले दो साल से Munmun Dutta कोरोना के चलते ट्रैवल पर नहीं जा सकीं। हाल ही में वह थाईलैंड ट्रिप पर गई थीं।
Munmun Dutta ने सो.मीडिया में थाईलैंड की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, ‘लंबे समय के बाद सोलो ट्रिप। मेरा जीवन फिर से जीना।’
Munmun Dutta को घूमने का बहुत शौक है। कोरोना से पहले वह समय-समय पर सोलो ट्रिप पर जाती थीं। Munmun Dutta अब तक 35-40 देशों का दौरा कर चुकी हैं,
View this post on Instagram
सीरियल छोड़ने की संभावना से कुछ समय पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Munmun Dutta की लोकप्रियता को देखते हुए ‘बिग बॉस ओटीटी’ ने दूसरे सीजन के लिए अप्रोच किया था। Munmun Dutta के शो में काम करने के लिए राजी होने की अफवाह थी। गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 15’ में Munmun Dutta दो दिन घर में रहीं। माना जा रहा है कि रियलिटी शो में जाने पर मुनमुन दत्ता सीरियल छोड़ देंगी।
View this post on Instagram
Munmun Dutta मूल रूप से पुणे की रहने वाली हैं और अपने करियर के लिए मुंबई आई थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। 2004 में, उन्होंने ज़ी टीवी के धारावाहिक ‘हम सब बाराती’ से टीवी पर शुरुआत की। उसके बाद वह 2005 में फिल्म ‘मुंबई एक्सप्रेस’, 2006 में ‘हॉलिडे’ और 2015 में फिल्म ‘दिनचक एंटरप्राइज’ में नजर आई थीं। उसके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है।
View this post on Instagram